STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Classics Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Classics Inspirational

बदला

बदला

3 mins
6

बदला एक बार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । वह व्यक्ति "ऊपर" पहुंचा तो वहां दरवाजे पर चित्रगुप्त जी खड़े थे । वह व्यक्ति चित्रगुप्त जी को प्रणाम कर अंदर जाने लगा तो चित्रगुप्त जी ने उसे रोकते हुए कहा "अभी रुको श्रीमान! अंदर जाने से पहले तुम्हें मेरे एक प्रश्न का जवाब देना होगा?" "कौन सा प्रश्न भगवन् ?" "तुम्हें फिरंगी भाषा के एक शब्द की स्पेलिंग सही सही बतानी होगी" "कौन से शब्द की , भगवन्?" "लव की" "ठीक है भगवन्! लव की स्पेलिंग है LOVE " "बहुत बढ़िया! तुम्हें बिल्कुल सही उत्तर दिया है इसलिए तुम अब स्वर्ग लोक में अंदर आ सकते हो" । वह व्यक्ति प्रसन्न होते हुए अंदर जाने लगा । उसके दिमाग में एक बात आई "यदि वह सही स्पेलिंग नहीं बताता तो क्या होता?" उसने भयभीत होते हुए चित्रगुप्त जी से पूछा "क्षमा करें भगवन्! मेरे मन में एक प्रश्न आया है । यदि आज्ञा हो तो पूछ लूं?" चित्रगुप्त जी ने उसे ऊपर से नीचे तक देखा । फिर अनमने भाव से कहा "पूछो, क्या पूछना चाहते हो" ? वह व्यक्ति थोड़ी देर रुका , फिर बोला "यदि मैं लव शब्द की सही स्पेलिंग नहीं बताता तो क्या होता?" चित्रगुप्त जी मुस्कुराए और उसे सामने बने एक दरवाजे की ओर उंगली करते हुए कहने लगे "तब तुम स्वर्ग में नहीं, सामने बने नर्क में जाते " । वह व्यक्ति यह सुनकर बहुत भयभीत हुआ और उसने भगवान् का लाख लाख आभार व्यक्त किया कि उसे समय पर लव शब्द की सही स्पेलिंग याद आ गई । इतने में एक दूत आया और चित्रगुप्त जी से बोला "आदरणीय, आपको यमराज जी बुला रहे हैं" । तब चित्रगुप्त जी ने उस व्यक्ति से कहा "एक मिनट रुकिए श्रीमान् ! मुझे यमराज जी ने अर्जेंट रूप से बुलाया है , इसलिए आप यहां दरवाजे पर खड़े हो जाएं और इस बीच यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से वही प्रश्न पूछें जो मैंने आपसे पूछा था । यदि वह व्यक्ति लव शब्द की सही स्पेलिंग बता दें तो उसे स्वर्ग में प्रवेश दे देना और यदि सही स्पेलिंग नहीं बता पाए तो उसे सामने नर्क में भेज देना। वह व्यक्ति प्रसन्न होते हुए बोला "जो आज्ञा भगवन् " थोड़ी देर बाद वहां एक स्त्री आई । पास आने पर पता चला कि वह उसकी पत्नी थी । उसे देखकर वह चौंका "अरे ! तू मेरा पीछा करते करते यहां भी आ गई ! मुझे कहीं चैन से रहने देगी भी या नहीं?" उसकी बात सुनकर उसकी पत्नी बोली "सात जन्मों का साथ है, ऐसे कैसे छोड़ दूंगी पीछा?" वह जोर से हंसी । पति ने उससे कहा "नहीं नहीं! तुम अंदर नहीं जा सकती हो ! चित्रगुप्त जी ने मेरी यहां ड्यूटी लगाई है । तुम्हें अंदर जाने से पहले मेरे प्रश्न का सही उत्तर देना होगा।" पत्नी ने भौंहें तरेरी "मैंने तुम्हारे किसी प्रश्न का उत्तर दिया है क्या आज तक ? चलो हटो! मुझे अंदर आने दो" वह पति को धक्का देकर अंदर जाने लगी तो उसने जैसे ही अपना पैर दरवाजे के अंदर रखा , एक जोर के झटके के साथ वह बाहर गिर पड़ी । उसे समझ में आ गया कि यह उसका घर नहीं है जो यहां उसकी चलेगी ! उसे झटका लगता देखकर पति को बहुत अच्छा लगा कि चलो यहां तो इसकी दादागिरी नहीं झेलनी पड़ेगी । वह मुस्कुराते हुए बोला "कहो तो प्रश्न पूछूं?" पत्नी क्या करती ! झक मारकर मरी आवाज में बोली "पूछो" "तुम्हें अंग्रेजी भाषा के एक शब्द की सही स्पेलिंग बतानी होगी । यदि सही स्पेलिंग नहीं बताई तो तुम्हें सामने नर्क में जाना होगा। ठीक है?" "ठीक है " "तो बताओ निमोनिया की स्पेलिंग क्या है?" पति ने एक झटके में पूरी जिंदगी का बदला ले लिया । 😂😂😂😂


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy