पतलून पीले रंग की देना
पतलून पीले रंग की देना
😛 हंसना जरूरी है 😛
🤪 पतलून पीले रंग की देना 🤪
बहुत पुराने जमाने की बात है जब राजाओं में आपस में युद्ध होते रहते थे । सैनिक मरते रहते थे और उनकी भर्ती होती रहती थी ।
एक बार पप्पू सेना में भर्ती हो गया । जब उसे युद्ध में भेजने का निर्णय हुआ तो उसने अपनी पत्नी से कहा
"मेरा सामान पैक कर देना, युद्ध में जाना है"
उसकी पत्नी उसका संदूक जमाने लगी । उसने उसमें एक लाल रंग की कमीज रखी तो पप्पू ने पूछा
"ये लाल रंग की कमीज किसलिए?"
पत्नी ने समझदारी दिखाते हुए कहा
"आप इसे पहन कर युद्ध करना । घायल होने पर यदि आपका ख़ून बहेगा भी तो इस लाल रंग के कारण दुश्मन को दिखाई नहीं देगा!"
पत्नी की समझदारी पर पप्पू बहुत प्रसन्न हुआ और उत्साहित होकर बोला
"फिर तो पतलून पीले रंग की देना"
😛😛😛😛
