STORYMIRROR

PANKAJ DUBEY

Drama

4  

PANKAJ DUBEY

Drama

अहिंसा

अहिंसा

1 min
450

अहिंसा यह शब्द ब्लैकबोर्ड पर लिखते ही मैडम जी

ने बच्चो से कहा - "बताओ बच्चो इस शब्द का सही 


अर्थ किसी को पता है". सभी बच्चे ब्लैकबोर्ड की तरफ 

देखने लगे तभी मैडम जी ने देखा राजू क्लास मे बात में


बातचीत करने मे मशगूल है, मैडम जी ने जोर से कहा

राजू जल्दी से खड़े होकर इस शब्द का मतलब बताओ।


राजू चुपचाप अपनी जगह से खड़ा हुआ और 

ब्लैकबोर्ड की तरफ देखने लगा.और फिर जमीन की 

तरफ देखने लगा.शायद उसकी स्मरण शक्ति हार मान चुकी थी।


मैडम जी गुस्से से आग बबूला हो गई उन्होंने फौरन 

राजू को 2-4 चांटे लगाए फिर गुस्से मे बोली कल 


तुम्हे इस शब्द का सही अर्थ पता हो जाना चाहिए 

 फिर क्लास की तरफ देख कर बोली और कोई है 


जो इस शब्द का सही मतलब बता सके 

उसी क्लास की एक बच्ची ज्योति ने फौरन 


कहा मैडम जी जो आपने किया वो हिंसा थी.

और जो राजू ने किया वो अहिंसा 


मैडम जी बच्ची का जवाब सुनकर मौन हो चुकी थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama