अबोर्शन
अबोर्शन
"कांग्रेटस हिना।"
"थैंक यू डॉक्टर थैंक यू सो मच।"
"इट्स ओल राइट हिना।"
तुम्हारा चेहरा बता रहा है तुम इस
प्यारी सी बेटी को पाकर कितना खुश हो।"
"जी डॉक्टर,और ये सिर्फ आपकी वजह से संभव हुआ है वरना ये प्यारी सी गुडिया जन्म से पहले ही मारी जाती।"
"अरे! हिना इसमें मैंने कुछ नहीं किया।"
अगर आप मेरा उदास चेहरा देख मुझसे अकेले मैं यह नहीं पूछती कि ,"मैं इस बेटी को जन्म देना चाहती हूं की नहीं तो आज ये संभव नहीं होता न ?"
हां पर तुमने ही तो मुझे आइडिया दिया कि," आप मेरे घर वालों को कह दो कि अगर अभी अबॉर्शन करा दिया तो हिना कभी मां नहीं बन सकती।"
हां डॉक्टर मगर आप कह देती कि,"मैं यह झूठ नहीं बोलूंगी।"तो क्या ये संभव हो पाता ?
मैं आपका ये अहसान कभी नहीं भूलूंगी डॉक्टर।
थैंक्स अगैन, कहती हुई अपनी प्यारी सी गुड़िया को हिना ने सीने से लगा लिया।