आप कब समझेंगे
आप कब समझेंगे


कुत्ता भौंक रहा है आदमी भागते हुए अंदर आता है ।
पत्नी :पूछती है तुम बिना मास्क के कहां से आ रहे हो और बाहर से आए हो sanitize किया अपने आप को ?
पति: अरे कुछ नहीं गली के मोड़ तक चक्कर लगाने गया था मगर यह साले कुतों ने जीना हराम कर रखा है कहीं से निकलो तो पीछे पड़ जाते हैं।
पत्नी :कभी सोचा है कि कुत्ते हर गली से निकलने वाले के ऊपर क्यों भोंकते हैं ?
पति :तुम्हारा भी दिमाग चल गया लगता है कुत्तें केवल भोंक सकते हैं बोल नहीं सकते इसलिए भोंकते हैं ।
पत्नी :सही कहा लेकिन वह इसलिए भोंकते हैं क्योंकि जब कुत्तों का कोई अपना किसी स्कूटर या गाड़ी के नीचे आकर मर जाता है तो वह हर गाड़ी और स्कूटर वाले पर अपना गुस्सा निकालते हैं कि शायद यह वही है जिसने हमारे अपने को मारा है।
पति :ताली बजाते हुए क्या रिसर्च किया तुमने कुत्तों पर।
पत्नी: ठीक वैसे ही हमारी सरकार, प्रशासन ,पूरा देश सब रोज बोलते हैं मास्क लगाओ घर पर रहो सनटाइज करो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखो जिससे कि हम करोना से लड़ सकें और हमारा अपना हमें छोड़ कर इस दुनिया से ना चला जाए और कमाल की बात यह है हमें ये पता है कि हम अपनों को कैसे बचा सकते हैं जबकि ये बात कुत्तों को नहीं पता।
पति :शर्मिंदा होते हुए मैं तुम्हारा मतलब समझ गया मुझे माफ़ कर दो।
message पर आप कब समझेंगे।