Surya Barman

Inspirational

4  

Surya Barman

Inspirational

15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस )

15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस )

1 min
384



याद करो उन वीरों को,

 जिसने जीवन का बलिदान किया ।

आजादी के हवन कुण्ड में ,

हंस-हंस कर प्राणाहुति दिया ।।


कदम कभी ना डिगे थे,

उनके जीवन न्यौछावर करने में ।

सीना तान कर खड़े हो गए,

अंग्रेजी सेना से लड़ने में ।।


अपने प्राणों की आहुति दे,

भारत मां को आजाद किया ।

अंग्रेजों को भगा देश से,

 सब हथकड़ी बेढ़ियां काट दिया ।।


कितने सपूत बलिदान हुए थे,

तब आजादी आई थी ।

वीरांगनाओं ने युद्ध किया,

भारत मां की लाज बचाई थी ।।


माताओं के आंखें सूझी थीं,

अश्रु सूख गए नयनन में ।

कितने पुत्र अनाथ हो गए,

बिंदिया ना रही अब मस्तक में ।।


जिनके लाल बलिदान हो गए, 

पूछो अब उन माताओं से ।

मांगों का सिन्दूर पुछ गया,

पूछो अब उन विधवाओं से ।।


आजादी का पर्व नहीं ,

बलिदानियों के बीज का पौधा है ।

बलिदानियों के रक्त से,

अभिसिंचित ये अनुपम पौधा है ।।


आओ उन बलिदानियों को , 

हम शत् शत् बार करें वन्दन ।

जिन माताओं ने जन्म दिया,

उनको भी कोटिश: है वन्दन l।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational