ज़िन्दगी
ज़िन्दगी
दो पल की है, ये जिंदगी
खुल के जियो यारोंं ।
अकेले आये थे,
अकेले जायेंगे
न कोई तनाव लो,
न कोई दबाव लो
न कोई करो आशा,
न कोई करो लालच
जो कुछ कमाया जिन्दगी में,
यही सब रह जाएगा।
दो पल की है, ये जिन्दगी
खुल के जियो यारोंं
अकेले आये थे,
अकेले जायेंगे।
कल क्या हुआ,
भूल जाओ
कल क्या होगा,
मत सोचो
आज है,
आज में जियो यारोंं
दो पल की है, ये जिन्दगी
खुल के जियो यारोंं।
