STORYMIRROR

VAJID ALI

Romance

2  

VAJID ALI

Romance

यूँ ही चलते रहना

यूँ ही चलते रहना

1 min
167

पास जो आये मेरी सदायें,

सीने से लगाते रहना ।

छँट जायेंगे ग़मों के बादल भी,

तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना ।

जीने का सहारा बना रहे,

हाले दिल बताते रहना ।

मिलना मुमकिन न हो ग़र अपना,

हाथ ख़्वाबों ही में मिलाते रहना ।

अँधेरों को उजालों में बदलते रहना,

तुम राहे वफा में यूँ ही चलते रहना ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance