यह देश हमारा
यह देश हमारा
देखो अगर आस-पास,
हर जगह दिखे कुछ खास।
यह देश है भारत,
यहां सुबह हो या रात,
सब रहते हैं खुशहाल साथ-साथ।
यही तो है हमारे आंखों का तारा,
यह देश हमारा।
सबसे प्यारा,
सबसे न्यारा।
यहां रहते थे कई वीर,
जिन्होंने उठाए तलवार और तीर।
कर दिया देश को स्वतंत्र,
बिना इस्तेमाल किए कोई जादू का मंत्र।
रखेंगे उन्हें हम हमेशा याद,
और करते रहेंगे उनका धन्यवाद।
