STORYMIRROR

Yashika Das

Children Stories

3  

Yashika Das

Children Stories

बताऊं, उन्हें हम क्या कहते हैं

बताऊं, उन्हें हम क्या कहते हैं

1 min
443

कौन हैं वो जो आसमान में उड़ते हैं,

कभी इधर, कभी उधर, यह कभी ना रुकते हैं

जो कभी पेड़, पानी और जमीन पर रहते हैं,

बताऊं, उन्हें हम क्या कहते हैं?

 

टहनियों से बनाते अपना घर,

लोगों को कभी कभी देख कर जाते हैं डर

मीठे स्वर में जो गाना गाते रहते हैं,

बताऊं, उन्हें हम क्या कहते हैं?

 

जिनको लोग कभी-कभी प्यार से लेते हैं पाल,

जो देते हैं ढेर सारे अंडे हर साल

छोटी-छोटी थालियों में जो दाना चुगते रहते हैं,

बताऊं, उन्हें हम क्या कहते हैं?

 

यह प्यारे-प्यारे से जीव पक्षी कहलाते हैं,

जो फर-फर कर के अपने पंख हिलाते हैं

अब जाके सबको बोलो यह बात,

कि पक्षियों को हम मिलकर बचाएंगे साथ-साथ।


Rate this content
Log in