वृक्ष और उसकी छाया
वृक्ष और उसकी छाया
वृक्षों का हमारे जीवन पर बड़ा है प्रभाव,
वृक्ष हमें देते ऑक्सीजन व छांव,
वृक्ष प्रकृति की अनूठी है देन,
यह कार्बन डाइऑक्साइड को
ग्रहण कर हमें देते हैं ऑक्सीजन,
वृक्ष हमें देते हैं फूल व आनंद,
वृक्ष हमें देते हैं फल व लकड़ी,
वृक्ष बनते हैं वर्षा का कारण,
वृक्ष देते हमें पानी व शुद्ध हवा,
वृक्ष घटाते वायु प्रदूषण,
वृक्ष घटाते हैं पृथ्वी का तापमान,
वृक्षों के कारण ही नदी रहती सदानीरा,
नदियों के कारण हम पाते जल
उगाते अन्न व पाते जीवन,
वृक्षों से हमें मिलता है कागज,
वृक्षों से हम पाते हैं लकड़ी,
वृक्ष ना हो तो बढे प्रदूषण,
बढे कार्बन डाइऑक्साइड व घटे ऑक्सीजन,
वृक्षारोपण करना होगा,
प्रदूषण घटाना होगा
जीवन बचाना होगा
वृक्षों का हमारे जीवन पर बड़ा है प्रभाव,
वृक्ष हमें देते ऑक्सीजन व छांव।
