वक़्त
वक़्त
क्या खूब लिखा है किसी ने
यह वक़्त भी गुज़र जाएगा
यादों मे बस वो वक़्त रहे जाएगा
पल पल मे जिंदगी है
एक दिन यह वक़्त तुम्हें बताएगा
लेकिन उस दिन जिंदगी जीने के लिए
शायद तुम्हारे पास वक़्त कम पड़ जाएगा
वक़्त बुरा नही होता
अपने हालातो को सही करना सीखो
जो वक़्त मिला है उसमे जीना सीखो
मुश्किलों वाला वक़्त भी
वक़्त के साथ बीत जाएगा
आज वक़्त भले ही तुम्हारे खिलाफ लग रहा हो
लेकिन यही वक़्त एक दिन
तुम्हारे हर सवाल का जवाब बन जाएगा |
