STORYMIRROR

मुकेश बोहरा अमन

Inspirational

4  

मुकेश बोहरा अमन

Inspirational

वक़्त का कहर

वक़्त का कहर

1 min
727

बहुत रही कामना 

पल हर पल 

कदम दर कदम 

वक्त से बहुत आगे बढ़ने की

सतत चलने की 

चलते सूरज के 

अश्वों से आगे निकलने की 

मगर अब सब कुछ 

वही आकर शून्य में 

ठहर सा गया है ।


तब कहता हूं 

दिल की भावना है कि 

अब ठहरो ,

जरा रुको और 

अपनों के बहुत करीब 

आकर बैठ जाओ 

दुनिया को मुट्ठी से 

निकाल कर स्वयं को 

हथेली में ले लो।


यह समय की चुनौती है 

गफलतों के लिए 

यहां लेश भर भी 

जगह नहीं है 

यह दौर है 

जिंदगी और मौत के 

बीच का 

कोई कुछ भी 

वजह नहीं है ।


अब आशा-निराशा 

संकल्प-विकल्प 

इन तमाम 

वादों-इरादों को 

पुराने कोट की जेब में 

कायदे से रखने का 

सही समय है 

फिर निकलेंगे 

गर हम सब 

सही समय पर 

सब को बचाने 

अपने घर पर 

सुरक्षित रह लिए।


तो ... तो...

कोई रोक नहीं सकेगा 

हमें कल की सुबह में 

एक चमकते मुस्कुराते 

सूरज को 

अपनी हथेली पर उगाने से 

अब तो हम बचेंगे 

कोरोना के कहर से 

सिर्फ और सिर्फ 

स्वयं को बचाने से 


क्या था 

क्या है 

क्या होगा 

सब बकवास है बातें।

अमन घर रहकर 

लड़ेंगे कोरोना से 

यही है सब खास बातें ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational