STORYMIRROR

kritika sehgal

Inspirational

4  

kritika sehgal

Inspirational

वो शायद मैं हूँ

वो शायद मैं हूँ

1 min
291

ख़्वाबों के घर की छत पर खड़ी मैं 

अरमानों की तितलियों को उड़ाती थी,

मगर एक दिन अचानक उनमें से

जो एक तितली लौट आती है

वो शायद मैं हूँ


जो उड़ने से डरती हूँ 

पर मेरे अरमान इतने कमज़ोर नहीं 

कि अपनी सपनों की उडान भी ना भर सकें 

बस बहुत हुआ मेरे अंदर के हौसले ने ही

मुझको हौसला दिया 


ओर इस बार मैंने उस तितली को

आसमान से मोहब्बत करना सिखा दिया

कुछ नहीं किया बस उसको 

बिना ख़्वाब क्या है ज़िन्दगी ये बता दिया


अब वो उड़ती है सपने सच करती है

और मैं अब उस ख़्वाबों के कमरे की

बालकनी में नहीं  

ख़्वाबों के मकान के अंदर रहती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational