STORYMIRROR

वजूद

वजूद

1 min
173


इस जहान में बसने वाले

तू खुद के वजूद की ऐसी बस्ती बना, 

जिसमें तेरी शख्शियत जमाने का नूर बन जाये

अपनी ऐसी हस्ती बना,

मुश्किलों की उठती लहरों में जो

मुकाम का साहिल दिला दे

हौसलों की ऐसी कश्ती बना

खुशी की तरन्नुम गमों में भी गुनगुनाती रहे

जीने की ऐसी मस्ती बना।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Swapnil Singh

Similar hindi poem from Abstract