विवेकानन्द छुपे हैं
विवेकानन्द छुपे हैं
युवाओं की सदा पीढ़ी को
जगाना चाहा था जिसने
विश्व पटल पर ज्ञान का दीपक
जलाना चाहा था जिसने
जो शान ओ शौकत
रही है देश भारत की
उसमें भी एक तस्वीर
छपी है विवेकानन्द की
वैराग्य धारण कर
मिशाल पेश की जिसने
उस महान योगी की
कुछ शक्तियाँ हैं मुझमें
दया-धर्म का आभास
कराया था जिसने
शून्य शब्द में अमेरिका
को फँसाया था जिसने
ऐसे महान कार्य करेगा
जो मानव अब भी
समझो महान विचारक
विवेकानन्द छुपे हैं उसमें।
