वीरों की जन्म भूमि हिंदुस्तान
वीरों की जन्म भूमि हिंदुस्तान


मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरे देश का भी रंग दे बसंती चोला,
मै देश के काम आ जाऊं ऐसा मेरा सौभाग्य हो,
मेरा जीवन देश के काम आ जाए ऐसा मेरा सौभाग्य हो,
मेरा देश वीरों की जन्म भूमि ,मेरा देश वीरो की कर्मभूमि,
मेरा देश हमेशा देश पर कुर्बानी
देने वाले वीरों को देता जन्म,
मेरा देश हमेशा विश्व में अपनी जन्मभूमि का
नाम रोशन करने वालो वीरों को देता जन्म,
मेरे देश के वीरों ने मात्रभूमि की
आजादी के लिए दी अनेको
ं कुर्बानी,
मेरे देश के वीरों ने विदेशों के साथ
अनेक युद्धो में भी दी अनेक कुर्बानी,
मेरे देश के वीरों ने दी आतंक के खिलाफ
अनेक कुर्बानी, मेरे देश के वीरों ने दी
देश के गद्दारों के खिलाफ अनेक कुर्बानी,
मेरे देश के वीरों ने अपने देश का नाम
विदेशो में भी रोशन किया,
मेरे देश के वीरों ने अनेक देशों में भी
शांति सेना में भाग लेकर भी दी अनेक कुर्बानी,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरे देश का भी रंग दे बसंती चोला।