विद्यालय की नींव
विद्यालय की नींव


बार बार तुम स्कूल आओ बार बार तुम मुस्कुराओ
तुम रहो हमारे साथ ये मेरी है कामना
हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू मैडम हैप्पी बर्थडे टू यू......
कल की ही बात लगतीं है जब दूरियाँ कम थी हमारे बीच
जब मन चाहा मिल सकते थे न कोई रूकावट न ही कोई हिचकिचाहट
बदल जाएँगे ये दिन भी जल्द ही। …. बदल जायेगा ये मौसम भी जल्दी
फिर से एक बार वक़्त का सूरज चमकेगा
फिर से एक बार मुलाकातों के फूल मेहकेंगे
फिर हम साथ में मनाएंगे ये शुभ दिन। …
जब आएगा आपका अगला जन्मदिन
तब तक आप यूँ ही खिलखिलाओ ये मेरी है कामना
हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू मैडम हैप्पी बर्थडे टू यू......