STORYMIRROR

Madhuri Gour JBCN Borivali

Inspirational

4  

Madhuri Gour JBCN Borivali

Inspirational

विद्यालय की नींव

विद्यालय की नींव

1 min
274


बार बार तुम स्कूल आओ बार बार तुम मुस्कुराओ 

तुम रहो हमारे साथ ये मेरी है कामना


हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू यू 

हैप्पी बर्थडे टू यू मैडम हैप्पी बर्थडे टू यू...... 


कल की ही बात लगतीं है जब दूरियाँ कम थी हमारे बीच 

जब मन चाहा मिल सकते थे न कोई रूकावट न ही कोई हिचकिचाहट 

बदल जाएँगे ये दिन भी जल्द ही। …. बदल जायेगा ये मौसम भी जल्दी 


फिर से एक बार वक़्त का सूरज चमकेगा 

फिर से एक बार मुलाकातों के फूल मेहकेंगे 


फिर हम साथ में मनाएंगे ये शुभ दिन। … 

जब आएगा आपका अगला जन्मदिन 


तब तक आप यूँ ही खिलखिलाओ ये मेरी है कामना 


हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू यू 

हैप्पी बर्थडे टू यू मैडम हैप्पी बर्थडे टू यू...... 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational