वैशाख का सावन
वैशाख का सावन
वैसे तो बारिश अक्सर सावन में होती है ,
लेकिन कभी - कभी महीने में
दो - तीन बार
दर्शन दे जाता है सावन
उस दिन “ वैशाख कृष्ण एकादशी ” का दिन था ,
जिस दिन खिल उठा था सावन
इसी वैशाख में आती है बैसाखी
उस दिन ‘ उधर ’ से आई थी
एक हवा की लहर
लेकिन पता नहीं ‘ किधर ’ से आई थी
वो हवा की लहर
वो हवा की लहर छू गई
मेरे मन को , चितवन को , उपवन को
और पास खड़े विटप को
फिर अचानक बारिश रूकी
और हवा की लहर थम गई
और साथ ही साथ
सावन की ‘ सहसा ’ आयी हुई
लहर भी ‘ सहसा ’ थम गई।