STORYMIRROR

Aaditya Verma

Others

4  

Aaditya Verma

Others

मन

मन

1 min
336

मुझे रात में रोज़

देर से नींद आती है

और मुझे इस घटना का

कारण नहीं पता


मैंने मन में

मन से पूछा

मैंने मन से

एक क्षैतिज प्रश्न पूछा


उसने मुझे ऊर्ध्वाधर उत्तर दिया

क्रम से सारणी में उत्तर दिया

नींद न आने के कारण -

उत्सुकता कल की

दोपहर में सोना

चंचलता और अस्थिर दिमाग

दिनभर की पुनः गणना

और न जाने क्या - क्या ! , कितना !


मुझे ये नहीं पता था कि

ये मन मेरी सारी बातें जानता है

और देखो तो अब

कितनी चालाकी से तुम्हें भी बता रहा है


ये हर बार ऐसा ही करता है

क्षैतिज प्रश्न पूछने पर

सदैव ऊर्ध्वाधर ही उत्तर देता है

हरबार ऐसे ही मुझे

असमंजस में डाल

अकेला छोड़ देता है

और फिर देर रात में

देर रात तक , बड़ी देर तक

तेज - तेज बोलता है ।


Rate this content
Log in