तुम्हारा जन्मदिन है
तुम्हारा जन्मदिन है
तुम जिओ खुल के
रोज तुम्हारा जन्मदिन है
रोज तुम्हे नहीं ज़िंदगी मिलती है
शुक्रगुजार करो ईश्वर का
जिसके वजह से तुम ज़िंदा हो
शुक्रगुजार करो
अपने माता पिता का
जिसके वजह से तुम
इस दुनिआ में आए हो
ये ज़िंदगी तुम्हारी है
खुल के जिओ तुम
ये ज़िंदगी में
रोज ही तुम्हारा जन्म दिन है
अपने आप से प्यार करो तुम
अपने माता पिता के
लिए कुछ करो तुम
ज़िंदगी में आगे बढ़ो तुम
सपने बड़े देखो तुम
तुम जिओ खुल के
रोज तुम्हारा जनम दिन है
जन्मदिन को और
यादगार बनाओ तुम
ज़िंदगी में कुछ करो
जिससे हर जन्मदिन
शानदार रहे
हर जन्म दिन किसी की
मदद करो तुम
हर जन्मदिन में कुछ अच्छा काम
करो तुम.
