STORYMIRROR

Anju Gupta

Romance

3  

Anju Gupta

Romance

तुम याद आए..

तुम याद आए..

1 min
293

वो पल भर की जुदाई,

न थी यादों से रिहाई,

वक़्त… काटे न कटा,

हर लम्हा… सदियों सा लगा !


वो सारी नाराज़गी,

वो अनंत शिकायतें,

पल भर में बन आँसू,

तेरे कांधे पर बह गयीं !


देख कर आँखों में,

प्यार से तुमने,

बस इतना ही कहा

"याद तो मुझे

तुम भी बहुत आए।"


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance