STORYMIRROR

Anju Gupta

Others

3  

Anju Gupta

Others

मुखर लेखनी

मुखर लेखनी

1 min
268

हां! मुखर हो गई है, मेरी लेखनी 

लिखना नहीं चाहती... यह कविता!

कैसे लिखे सुंदरता पर यह

जब रोज मरे... "दरिंदगी" से सुता!!


मुर्दों में तलाशें जो मुद्दे

ऐसे "गिद्ध" चहुं ओर इसे दिखते हैं!

देख के वादी प्रतिवादी का जाति-धर्म 

शिकार अपना, जो चुनते हैं!

सत्ता - सियासत और टीआरपी वाले

शतरंज की बिसात...बिछाते हैं!


निरीह, कमज़ोर और पीड़ित,

जाल में इनके फंस जाते हैं !

चिता पर, रोटियां सेंकने का

तुष्टिकरण और जातिवाद का,

चलन जब खत्म हो जाएगा,

चलने लगेगी यह मुखर लेखनी

पुनः कविता का जन्म हो जाएगा !!



Rate this content
Log in