तेरे बारे में लिखना चाहता हूँ
तेरे बारे में लिखना चाहता हूँ
तेरे बारे में लिखना चाहता हूँ मैं
तेरी वो मुस्कुराहत का दीवाना हूँ
तेरा वो चेहरा चाँद सा है
तेरी वो आंखें जो देख ले।
एक नशा ही चढ़ जाता है
तेरा चेहरा रात को सोने नहीं देता
तेरी वो सुंदरता पर यूँ ही हम
मर ही जाते हैं।
तेरी वो मुस्कुराहत का दीवाना हूँ।

