STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

सूर्योदय एवं सूर्यनमस्कार

सूर्योदय एवं सूर्यनमस्कार

1 min
22.9K

सूर्योदय का दृश्य बड़ा ही मनोरम है होता,

लोग सूर्योदय व सूर्यास्त को देखने दूर-दूर से हैं आते,

लोग इकट्ठा होकर सूर्योदय व सूर्यास्त को है देखते,

अपने यादगार के इन पलों को इकट्ठा

होकर सामूहिक रूप से है जीते,


कोई फोटो है लेता, कोई वीडियो है बनाता,

कोई खुशी से हाथ ऊपर है करता,

कोई खुशी से झूम है जाता,

सूर्योदय के समय ही लोग सूर्य नमस्कार हैं करते,


सूर्य नमस्कार एक पूर्ण योग क्रिया है

जिसे सूर्योदय के समय किया है जाता,

सूर्य नमस्कार से मनुष्य स्वस्थ है होता

व समस्त रोगों का उपचार हो है जाता,


प्राचीन काल से ही भारत में सूर्य नमस्कार किया है जाता,

सूर्य हमें ऊर्जा है देता, हम सूर्य

नमस्कार कर सूर्य को जल अर्पण है करते,

इस प्रकार से हम सूर्य देवता को प्रसन्न

करने का कार्य है करते,


सूर्योदय का दृश्य बड़ा ही मनोरम है होता,

लोग सूर्योदय व सूर्यास्त को देखने दूर-दूर से हैं आते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract