सत्य
सत्य
सत्य परेशान होता हैं पराजित नहीं
सत्य कि पहचान क्या गलत क्या सही
सत्य हि परमेश्वर
सत्य में ही छुपा ईश्वर
सत्य की आराधना
वही ईश्वर कि प्रार्थना
सत्य ही आपकी मजबूत भुजा
सत्य बिना नहीं अपना कोई दुजा
सत्य ही जीवन का आधार
सत्य से ही मिलता जीवन को नया आकार
सत्य की पुंजी देगी हर पल एक अलग सुख
सत्य की पूजा करनेवाले न हो ऐसे सत्य से विमुख
धन्य है जो सत्य पूजा करता
सत्य ही उनमें नयी उम्मीद की चिंगारी भरता।
