जीवन नवाचार
जीवन नवाचार
1 min
218
जीवन की लय मुश्किल है
जीवन एक साइकिल के पहिये की तरह है
संतुलन को संतुलित करना होगा
संतुलन बनाए रखने के लिए चलते रहना है
हम रुक जाएं तो हमारा वजूद खत्म हो जाता है
अंततः गतिकी का महत्व निर्विवाद है
जीवन बहुत कठिन घाट है
घाटी का इंतज़ार, काँटों का कभी अच्छी राह लगती है
तो कभी पत्थर की सीढ़ियाँ
मैं अपने दम पर अपनी जान बचाना चाहता था
आगे का रास्ता तो होना ही था कभी साथी,
पर सिर्फ 'दूरी' हमें काटना है
जीवन नवाचार के बारे में है
