STORYMIRROR

DATTA VISHNU KHULE

Others

3  

DATTA VISHNU KHULE

Others

जीवन नवाचार

जीवन नवाचार

1 min
218

जीवन की लय मुश्किल है

जीवन एक साइकिल के पहिये की तरह है

संतुलन को संतुलित करना होगा

संतुलन बनाए रखने के लिए चलते रहना है

हम रुक जाएं तो हमारा वजूद खत्म हो जाता है

अंततः गतिकी का महत्व निर्विवाद है

जीवन बहुत कठिन घाट है

घाटी का इंतज़ार, काँटों का कभी अच्छी राह लगती है

तो कभी पत्थर की सीढ़ियाँ

मैं अपने दम पर अपनी जान बचाना चाहता था

आगे का रास्ता तो होना ही था कभी साथी,

पर सिर्फ 'दूरी' हमें काटना है

जीवन नवाचार के बारे में है



Rate this content
Log in