STORYMIRROR

Pinkal Jain

Fantasy

0  

Pinkal Jain

Fantasy

सपने

सपने

1 min
327


सपने होते हैं परछाई से , जितने कदम चलो उतने बढते जाते हैं कभी खुशहाली ,तो कभी जंग वो बन जाते| छोटे से मन में वो विशाल घर बनाते है जिंदगी कि हकीकत में वो युद्ध छेड जाते हैं सपने हैं परछाई से, जितने कदम चलो उतने बढते जाते हैं नरमी सा एहसास दिल में भर देते हैं। कभी हकीकत बनके , सामने आ जाते हैं कभी किसी से नही करते हैं वो भेदभाव चाहें गरीब हो या अमीर सबकी आंखो में आते हैं वो ,सपने हैं परछाई से,जितने कदम चलो उतने बढते जाते है ऊंचाई इतनी कि,पल में चांद और सूरज को छुले गहराई इतनी कि , समुंदर कि सतह में पल न लगे|गरीब को पल में अमीर वो बनाए । महबूबा को पल में पिया से मिलाए । सपने हैं परछाई से जितने कदम चलो उतने बढते जाते हैं ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy