STORYMIRROR

Mamta Rani

Inspirational

3  

Mamta Rani

Inspirational

शिक्षक

शिक्षक

1 min
153

जीवन के हर राहों में

पथप्रदर्शक बनते हैं

भटके को राह दिखाते

सही सन्मार्ग पर लाते।


शिक्षक समाज का दर्पण है,

करते सब कुछ अर्पण है।


अपने विद्यार्थी में करते,

नही वे भेदभाव।

सभी विद्यार्थियों को

मानते एक समान।


गलती करने पर वे हमें डांटते,

सही गलत का पाठ पढ़ाते।

अपनी ज्ञान का दान देते,

अज्ञानी को ज्ञानी बनाते ।


मेहनत करना हमें सिखाते,

नसीब पर नही कर्मो पर।

विश्वास करना हमें बताते


ना चाहते शब्दों की तारीफ,

ना चाहते महंगे उपहार ।

चाहते तो बस इतना ही,

हो जग में उनके शिष्यों का मान।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational