शिक्षक
शिक्षक


जीवन के हर राहों में
पथप्रदर्शक बनते हैं
भटके को राह दिखाते
सही सन्मार्ग पर लाते।
शिक्षक समाज का दर्पण है,
करते सब कुछ अर्पण है।
अपने विद्यार्थी में करते,
नही वे भेदभाव।
सभी विद्यार्थियों को
मानते एक समान।
गलती करने पर वे हमें डांटते,
सही गलत का पाठ पढ़ाते।
अपनी ज्ञान का दान देते,
अज्ञानी को ज्ञानी बनाते ।
मेहनत करना हमें सिखाते,
नसीब पर नही कर्मो पर।
विश्वास करना हमें बताते
ना चाहते शब्दों की तारीफ,
ना चाहते महंगे उपहार ।
चाहते तो बस इतना ही,
हो जग में उनके शिष्यों का मान।