शिक्षक
शिक्षक
जीवन के मंत्र हैं शिक्षक ,
जीवन के तंत्र हैं शिक्षक ,
शिक्षक हमारे माता-पिता हैं ,
शिक्षक हमारे गुरु ब्रह्मा हैं !
शिक्षक हमें राह दिख-लाते ,
शिक्षक हमें चलना सिख-लाते ,
शिक्षक हमें पढ़ना सिख-लाते ,
शिक्षक हमें लिखना सिख-लाते !
शिक्षक हमें दिशा दिख-लाते ,
शिक्षक हमें खेलना सिख-लाते ,
शिक्षक हमारी शान हैं ,
शिक्षक हमारी पहचान हैं !
शिक्षक हमें लिखना सिख-लाते ,
शिक्षक हमें पढ़ना दिख-लाते ,
<p>शिक्षक हमारी शान हैं ,
हम शिक्षक की पहचान हैं !
शिक्षक हमारी भाषा हैं ,
हम उनकी अभिलाषा हैं ,
हम शिक्षक को आदर करते ,
शिक्षक हमारी आदर स्वीकारते !
निरक्षर को साक्षर बनाते शिक्षक ,
ज्ञान की ज्योति जलाते शिक्षक ,
अंधेरा से उजाले की ओर लाते शिक्षक ,
विश्व का ज्ञान देते हैं शिक्षक !
शिक्षक की शिक्षा से हम सब ,
कला , विज्ञान , प्रौद्योगिकी के बारे में समझते ,
ऐसे हैं मेरे शिक्षक ,
दुनिया को दिख-लाते हैं शिक्षक !