STORYMIRROR

Aanchal Singh

Comedy

4.9  

Aanchal Singh

Comedy

शिक्षक

शिक्षक

1 min
14K


हाँ शिक्षक वही जिन्होंने मुझे लिखने के इस काबिल बनाया
हाँ, वही शिक्षक जिन्होने हम पर 
अपना अमूल्य वक़्त लुटाया
शायद बयां ना कर सकूँ इस कलम से भी 
पर हाँ जिन्होंने हमें इस कलम को भी
पकड़ने लायाक बनाया
                             

जिनका है दूसरा बड़ा स्थान माता पिता के बाद    
जिन्होंने हम पत्थरो को भी हीरा बना चमकाया
हाँ,शिक्षक
वही जिन्होंने अपना हक़ सर उठा कर मांगना और कठिन रास्तो पर चलना सिखाया    
शिक्षक जिन्होंने शिक्षा का असली अर्थ समझाया


एक शिक्षक जिसने हमारे भविष्य को चमकाने का अपना उद्देश्य बनाया
हाँ, शिक्षक इन्होंने ही तो निःस्वार्थ अपना जीवन हम पर लुटाया

मुश्किलो में डट कर चलना सिखाया 
जीवन का नया अर्थ समझाया
जिसने इन बातो को भी बेशक बयां करना सिखाया

दिल से समर्पित यह कविता उनके लिए
जो अमूल्य है मेरे लिए, अमूल्य इस दुनिया के लिए
शिक्षक जो है धरती का सबसे चमकीला सितारा 
इस जहां के लिए          


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy