STORYMIRROR

Dr Deepa Kaimwal

Inspirational

4  

Dr Deepa Kaimwal

Inspirational

शीर्षक : पिता तुम बिन कुछ भी नहीं मैं!

शीर्षक : पिता तुम बिन कुछ भी नहीं मैं!

1 min
303

पिता तुम बिन कुछ भी नहीं मैं

तेरी प्यारी सी नन्ही परी मैं

तेरी बांहों में ये संसार देखा

तेरी उंगली पकड़कर चली मैं

तुम बिन अधूरा हर त्यौहार

तुम बिन सूना ये मन और घर-द्वार 

ये दीप तुम बिन अधूरा

तुम्ही सर्वस्व मेरा!

पिता तुम बिन कुछ भी नहीं मैं

सुरक्षित थी सदा मैं संग तुम्हारे

तुम्हारे होते न कोई भय सताया

जीवन की बोझिल राहों को

तुमने खुद पर लेकर

उनको मेरे लिए था सहज बनाया

जब भी डगमगाए कदम

आगे बढ़कर मेरा मनोबल बढ़ाया

सही न जाने कितनी बातें 

मेरे लिए पर

उन्हें न कभी दिल से लगाया

मुझे केवल आगे 

आगे और आगे बढ़ाया

पिता तुम बिन कुछ भी नहीं मैं

तेरी प्यारी सी नन्ही परी मैं...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational