STORYMIRROR

Vansh Chourasiya

Inspirational Children

4  

Vansh Chourasiya

Inspirational Children

शब्दों का जादू

शब्दों का जादू

1 min
249

ये शब्दों का भी अजब मेला है,

जहाँ अल्फ़ाज़ों का बड़ा झमेला है।

किसी के पास मोहब्बत का थैला,

तो किसी ने नफ़रत की तलवार को झेला है।

दिल का ये खेल, समझ ले ज़माना,

कहीं मीठा एहसास, कहीं ज़हर का पैमाना।

इसलिए कहता हूँ, जितना बाँट सको, 

बाँट लो प्यार की मिठास,

क्योंकि आख़िर में हर कोई रह जाता है तन्हाई के पास।

सबसे पहले जाता है वही जो होता है सबसे ख़ास,

पर याद रखना, चाहे कुछ भी हो, न होना कभी उदास।

हँसी, ख़ुशी, मस्ती में जी लो जीवन की हर एक साँस,

क्योंकि यही असल ज़िंदगी का है प्यारा एहसास।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational