STORYMIRROR

Vishnu Prabhakar Vishnu

Inspirational

2  

Vishnu Prabhakar Vishnu

Inspirational

शादी

शादी

1 min
2.7K


तुम्हारे हाथों की चूड़ियाँ देखकर
तुम्हारे माँग का सिन्दूर देखकर
तुम्हारे गले का मंगलसूत्र देखकर
लोग कहते हैं
कि तुम शादीशुदा हो
लेकिन जब मैं उनसे ये कहता हूँ
कि तुम शादीशुदा नहीं हो
तो वो कहते हैं
‘मैं पागल हो गया हूँ’
क्या मैं सच में पागल हो गया हूँ?
तुम्हीं ने तो बताया था
कि तुम्हारी शादी करायी गयी है
और हाँ
जो तुम्हारी सहेली थी
जब उसको कहता हूँ
कि वो शादीशुदा है
तो वो कहते हैं
"मेरा दिमाग उलट गया है"
वो तो बदचलन थी
घर से भाग गयी थी
क्या वो बदचलन थी?
या कि मेरा दिमाग उलट गया है?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational