प्यारे बापू
प्यारे बापू
महात्मा गांधी प्यारे बापू,
अंग्रेजों पर पा लिया काबू।
सत्य, अहिंसा प्रेम पसंद,
हिंसा करते सदैव बंद।
शांति की रखते चाह,
लाठी ली पकड़ी राह।
गांधी जी ने दी उत्तम शिक्षा
कठिन से कठिन दी परीक्षा।
अतः हुईं उनकी जीत
आज़ाद वतन नहीं हुए पराजित ।
