प्यारा देश
प्यारा देश
सबसे प्यारा देश हमारा,
सारे जग में न्यारा है
बर्फीली हिम की चोटियाँ,
गगन से बातें करती हैं
कल-कल करती नदियाँ,
हर दिन नया राग सुनती हैं
अलग-अलग हैं बोल्लियाँ,
पर सब एक ही सुर में गाति हैं
अलग-अलग है धर्म की रहे,
पर सब एक मंजिल की ओर जाती हैं
आज शपथ लेना है हमको,
कैसे इसका मान बढ़ाना हैं
सबसे प्यारा देश हमारा,
सारे जग में न्यारा है।
