STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Inspirational

4  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Inspirational

परोपकार संजीवनी है

परोपकार संजीवनी है

1 min
494

उसी 

सिस्टम का 

हम भी 

हिस्सा हैं

सब हैं ,

जिस 

सिस्टम 

के तहत

यह दुनियां 

सुचारू 

रूप से 

चलती है

घटनाएं 

दुर्घटनाएं

सुखदुख

दर्द टीस

स्याह होते 

रिश्ते

कसैले होते 

संबंध

तीखे होते 

शब्द

बदलते 

भाव

स्वभाव

के बीच

सबकी 

तरह

हमें भी 

जीना 

पड़ता है

किसी और

के दुख को

देखकर

हम दुखी 

न हो

किसी 

और के 

दर्द का 

हम

दवा न 

बने तो

कल मेरे

पर पड़ेगा तो

कौन बनेगा

परोपकार

और परमार्थ

इस सिस्टम की

संजीवनी है.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational