परिवर्तन आज की आवश्यकता
परिवर्तन आज की आवश्यकता
परिवर्तन जिंदगी की है जरूरत,
परिवर्तन के बिना जीवन संभव नहीं,
जब हम अपनी करते है पढ़ाई उसमें भी
बिना परिवर्तन आगे बढ़ना संभव नहीं,
जब हम करते है नौकरी तो उसमें भी
बिना परिवर्तन तरक्की संभव नहीं,
जब हम करते है अपना व्यापार तो भी
बिना परिवर्तन व्यापार में बढ़ोतरी संभव नहीं,
यदि हम है इंजीनियर तो भी हमें करना पड़ता है
टेक्नोलॉजी में परिवर्तन, क्योंकि उसमें भी
बिना परिवर्तन एडवांस्ड टेक्नोलॉजी संभव नहीं,
यदि हम है डॉक्टर तो भी नई नई बीमारियों के
इलाज के लिए भी नई टेक्नोलॉजी जरूरी,
इसमें भी बिना परिवर्तन नई इलाज तकनीक संभव नहीं,
यदि हम है वैज्ञानिक तो भी नई नई खोज है जरूरी,
उसमें भी परिवर्तन बिना नई खोज संभव नहीं,
यदि हम अपनी नई जीवन शैली है चाहते तो भी
इसमें बिना परिवर्तन नई जीवन शैली संभव नहीं,
यदि हम चाहते है अधिक लंबा जीवन तो भी
इसमें बिना परिवर्तन लंबा जीवन संभव नहीं,
यदि हम चाहते हैं नई हरित क्रांति तो भी
बिना परिवर्तन हरित क्रांति संभव नहीं,
यदि हम चाहते है अपनी आलीशान जिंदगी
तो यह भी बिना परिवर्तन संभव नहीं,
यदि हम चाहते हैं शांति व सुरक्षा तो यह भी
बिना परिवर्तन संभव नहीं,
परिवर्तन जिंदगी की है जरूरत,
परिवर्तन के बिना जीवन संभव नहीं,
