STORYMIRROR

Arpan Kumar

Romance

3  

Arpan Kumar

Romance

प्रेयसी की आँखों में

प्रेयसी की आँखों में

1 min
235


प्रेयसी की आँखों में ही

मधुमास है

अरमानों के फूल

वहीं तो खिलते हैं

चंचल अदाओं के जुगनू

वहीं तो चमकते हैं।


हर थकान को

वहाँ

कोई मुस्कान मिलती है,

हर प्यास को

कोई बूँद समझती है।


कुछ पिए बग़ैर ही

नशा चढ़ता है

किसी भाँग पिए-सा 

बेवज़ह हँसता रहता हूँ

कुटिल चेष्टाओं के नखरे

सारे उठाता हूँ।


शहर की

किसी मधुशाला में नहीं

उसकी आँखों में

ठौर मिलता है,

धरा पर कहीं बाद में

प्रेयसी की आँखों में

वसंत

पहले उतरता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance