मेरी आँखों में बसंत
मेरी आँखों में बसंत
1 min
154
उसने अपने जूड़े में
चमेली की
कुछ कलियाँ बाँधी
अपनी आँखों को आँजा
माथे पर
लाल रंग की
बिंदी सजाई
चटख हरे रंग की
साड़ी पहनी
कानों मे
सुनहरे झुमके लटकाए
वह मेरे सामने थी
सहसा मौसम
बदल गया है ज्यों
मेरी आँखों में
बसंत उतर
आया था ।
..........
