STORYMIRROR

Arpan Kumar

Others

1  

Arpan Kumar

Others

मेरी आँखों में बसंत

मेरी आँखों में बसंत

1 min
156


उसने अपने जूड़े में

चमेली की

कुछ कलियाँ बाँधी

अपनी आँखों को आँजा

माथे पर

लाल रंग की

बिंदी सजाई

चटख हरे रंग की

साड़ी पहनी

कानों मे

सुनहरे झुमके लटकाए


वह मेरे सामने थी

सहसा मौसम

बदल गया है ज्यों

मेरी आँखों में

बसंत उतर

आया था ।

..........


Rate this content
Log in