प्रदूषण मुक्त भारत
प्रदूषण मुक्त भारत
प्रदूषण मुक्त भारत बनाना है, प्रदूषण को हर स्तर पर कम करना है,
दीपावली पर पटाखों को नहीं छुड़ाना है, खेतों में पुराली को नहीं जलाना है,
जरूरत नहीं होने पर गाड़ियों को नहीं चलाना है, लालबत्ती पर गाड़ियों को बंद करना है,
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा को वरीयता देना है,
जहां तक साइकिल चला सके वहां तक स्कूटर छोड़ साइकिल पर जाना है,
जहां तक पैदल चल सके वहां तक स्कूटर का प्रयोग नहीं करना है,
घर पर भी कागज, पत्ते या अन्य खराब चीजों को नहीं जलाना है,
खाना पकाने ने लकड़ी नहीं गैस या बिजली का प्रयोग करना है,
बिजली बनाने में कोयले का प्रयोग नहीं बल्कि जल,
वायु या एटॉमिक एनर्जी का प्रयोग करना है,
वन कटान को रोकना है प्रदूषण घटाना है,
अधिक से अधिक वनों को लगाना है, प्रदूषण घटाना है,
प्रदूषण को कम करना है, वायुमंडल के तापमान को कम करना है,
ग्लेशियरों को पिघलने से रोकना है, लोगों को सेहत को बचाना है,
प्रदूषण मुक्त भारत बनाना है, प्रदूषण को हर स्तर पर कम करना है,
