STORYMIRROR

Vishal Heart

Inspirational

4  

Vishal Heart

Inspirational

पंडितों का पाखण्ड

पंडितों का पाखण्ड

1 min
946

पंडित तो वह बनता था

पर पंडित ना वो कहलाया 


काम थे उसके पंडितो वाले

विचारों से वह पाखंडी था

लोगों द्वारा पूजा जाता 

जाति से जो पंडित था

जाति से ही पंडित था

इसलिए बना वह पंडित था


दूसरों को वह नीचा समझता

चाहे हो छोटा या बड़ा

आंखो में उसके ईर्ष्या दिखती

नफरत भी उसके मुंह पर झलकती

मुंह पर राम नाम था उसके

कमाई का जो साधन था


क्या जाति पंडित होने से

हम पंडित बन जाते है

या चाहिए होती हमको उनके जैसी तपस्या

धोती, चोटी, जनेऊ पहनकर

पंडित तो तुम बन जाओगे 

पर पंडित ना तुम कहलाओगे


स्वार्थी इतना बन बैठा था

अपनों पर ही बरस पड़ा था

सच में वह पंडित होता

घमंड ना उसको इतना होता

वाणी उसकी मधुर होती

व्यक्तित्व से वह सादा होता


फिर पंडित तो वह बनता पर

पंडित भी कहलाता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational