पिता(प्यारे पापा)
पिता(प्यारे पापा)
सच पिता का साया जब आप पर हो,
तब आप इस दुनिया में एक राजा की तरह होते हैं।
पिता एक ऐसी रोशनी है
जिसके साए में आपका जीवन जगमगाता रहता है,
प्यारे पापा का साथ आपके जीवन की हर पहेली का हल होता है।
पिता का कोमल मन सदा ही हमारी खुशहाली चाहता है,
पिता का सख्त मिजाज हमें जीवन की हर मुश्किल से लड़ना सिखाता है।
हां, पापा ही तो है जिसकी उंगली पकड़कर चलना सीखा
हमने दुनिया के हर रंग रूप को पहचानना सीखा,
हां पापा ही तो है।
सच पिता की एक सीख हमारे अवगुणों को गुणों में बदल देती है।
सच ऐसी अद्भुत शख्सियत होती है पिता ,
हमें प्रकृति का दिया अद्भुत अमूल्य तोहफा होते हैं पिता।
जैसे हमारे प्यारे पापा।
