STORYMIRROR

आनन्द बल्लभ

Inspirational

3  

आनन्द बल्लभ

Inspirational

पेड़ सौ हर दिन लगाना

पेड़ सौ हर दिन लगाना

1 min
244

लाॅकडाउन में धरा अपनी सुरक्षित हो रही है

इस सुरक्षा को अमर रख एक रक्षाबंध देना।


हर नदी का तट बुहारो, हर पहाड़ी साफ रखना।

वृक्ष, औषधियाँ, पखेरू, का जहाँ आबाद रखना।

अनवरत बहती रहे सरिता, नहीं तटबंध देना।

इस सुरक्षा को अमर रख एक रक्षाबंध देना।


मत जला कचरा, शपथ ले, पेड़ सौ हर दिन लगाना।

बोतलों में बंद है जल, सोच लो, संकट अनजाना।

हर सरोवर, हो सुरक्षित, तंत्र को अनुबंध देना।

इस सुरक्षा को अमर रख एक रक्षाबंध देना।


वाहनों की भीड़ रोको, हो सके पैदल टहलना।

वायु दूषित हो न पाये, बादलों को मत अखरना।

हर नदी, हर पेड़, पर्वत को नया सम्बंध देना।

इस सुरक्षा को अमर रख एक रक्षाबंध देना।


लाॅकडाउन में धरा अपनी सुरक्षित हो रही है

इस सुरक्षा को अमर रख एक रक्षाबंध देना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational