पेड़ सौ हर दिन लगाना
पेड़ सौ हर दिन लगाना
लाॅकडाउन में धरा अपनी सुरक्षित हो रही है
इस सुरक्षा को अमर रख एक रक्षाबंध देना।
हर नदी का तट बुहारो, हर पहाड़ी साफ रखना।
वृक्ष, औषधियाँ, पखेरू, का जहाँ आबाद रखना।
अनवरत बहती रहे सरिता, नहीं तटबंध देना।
इस सुरक्षा को अमर रख एक रक्षाबंध देना।
मत जला कचरा, शपथ ले, पेड़ सौ हर दिन लगाना।
बोतलों में बंद है जल, सोच लो, संकट अनजाना।
हर सरोवर, हो सुरक्षित, तंत्र को अनुबंध देना।
इस सुरक्षा को अमर रख एक रक्षाबंध देना।
वाहनों की भीड़ रोको, हो सके पैदल टहलना।
वायु दूषित हो न पाये, बादलों को मत अखरना।
हर नदी, हर पेड़, पर्वत को नया सम्बंध देना।
इस सुरक्षा को अमर रख एक रक्षाबंध देना।
लाॅकडाउन में धरा अपनी सुरक्षित हो रही है
इस सुरक्षा को अमर रख एक रक्षाबंध देना।
