STORYMIRROR

Rikhab Chand Ranka

Abstract

4  

Rikhab Chand Ranka

Abstract

पढ़ाई जीवन का आधार

पढ़ाई जीवन का आधार

1 min
1.0K

पढ़ाई मानव जीवन का आधार है

सरस्वती माता का प्यारा उपहार है


शारदे माँ का यह अनुपम सितार है

गुरू के आशीष से हमारा उद्धार है


तपस्वी गुरू की दिव्यदृष्टि निहार है

गुरू, ब्रह्मा,विष्णु, महेश आकार है


गुरूदेव अद्भुत ज्ञान के भण्डार है

विनम्रता विद्यार्थी का प्रवेश द्वार है


परिश्रम से ही सबका बेड़ा पार है

दिव्य बुद्धि ही ज्ञानामृत आहार है


सत्य मधुर वचन आदर सत्कार है

योग्यता से ही जीवन में निखार है


समय पालन से जीवन में बहार है

अनुशासनमय जीवन ही संस्कार है


भविष्य का निर्माण होता साकार है

गुरूदेव का 'रिखब' पर उपकार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract