STORYMIRROR

priya gupta

Inspirational Others

4  

priya gupta

Inspirational Others

पापा याद आते है

पापा याद आते है

2 mins
11

पापा कभी कभी बहुत याद आते है आप

मुझे नहीं लगता आप जैसा कोई है मेरे लिए

दूर रहकर भी हिम्मत दे जाते है आप

जब भी देखती हूं खुद के दिल में झांक कर

सबसे पहले आप नजर आते है 

पापा कभी कभी बहुत याद आते है


दुनिया के इस भीड़ में जब भी

अकेला महसूस करती हूं खुद को 

सच कहूं पापा आपको सबसे करीब पाती हूं

जिन्दगी के इस दौर में हार हो या जीत

हर पल साथ देने वाले इकलौते शख्स आपको पाती हूं

दुनिया कहती है मां से बढ़कर प्यार कहीं नहीं मिलता

लेकिन मैं जानती हूं पिता के प्यार का हुनर नहीं होता


हर रिश्ता प्यार जताता है पर

आपका प्यार बिना बताएं दिल को छू जाता है

जिन्दगी के हर पल में आप

हमारे यादों से कभी जुदा नहीं होते

खुशी हो या ग़म पापा आप हमेशा साथ रहते हो 


पापा आज आप साथ होते तो

मेरे हर दर्द को अपना बना लेते 

कम पड़ती ख़ुशियाँ तो अपनी भी

मेरे हिस्से में डाल देते

पापा कभी कभी बहुत याद आते है


सच कहूं मुझे पापा का वो अंतिम पल याद आता है 

जब उनकी आंखे बोल रही थी 

उनको कहीं नहीं जाना है 

उनको हम सबके संग और वक्त बिताना है

यूं अचानक हार्ड अटैक आना 

और बेटी को पुकारना बिटिया पानी देना

वो कैसे दर्द से तड़प रहे थे

यही सोच मेरी आंखे भर आती है


पापा आपके ना होने से दिल बहुत उदास है ,

हे ईश्वर ऐसी कौन सी जगह है

जहां लोग चले जाने पर वापस नहीं आते 

लाख कोशिश करके भी कहीं नजर नहीं आते 

सच कहूं पापा कभी कभी बहुत याद आते है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational