पापा याद आते है
पापा याद आते है
पापा कभी कभी बहुत याद आते है आप
मुझे नहीं लगता आप जैसा कोई है मेरे लिए
दूर रहकर भी हिम्मत दे जाते है आप
जब भी देखती हूं खुद के दिल में झांक कर
सबसे पहले आप नजर आते है
पापा कभी कभी बहुत याद आते है
दुनिया के इस भीड़ में जब भी
अकेला महसूस करती हूं खुद को
सच कहूं पापा आपको सबसे करीब पाती हूं
जिन्दगी के इस दौर में हार हो या जीत
हर पल साथ देने वाले इकलौते शख्स आपको पाती हूं
दुनिया कहती है मां से बढ़कर प्यार कहीं नहीं मिलता
लेकिन मैं जानती हूं पिता के प्यार का हुनर नहीं होता
हर रिश्ता प्यार जताता है पर
आपका प्यार बिना बताएं दिल को छू जाता है
जिन्दगी के हर पल में आप
हमारे यादों से कभी जुदा नहीं होते
खुशी हो या ग़म पापा आप हमेशा साथ रहते हो
पापा आज आप साथ होते तो
मेरे हर दर्द को अपना बना लेते
कम पड़ती ख़ुशियाँ तो अपनी भी
मेरे हिस्से में डाल देते
पापा कभी कभी बहुत याद आते है
सच कहूं मुझे पापा का वो अंतिम पल याद आता है
जब उनकी आंखे बोल रही थी
उनको कहीं नहीं जाना है
उनको हम सबके संग और वक्त बिताना है
यूं अचानक हार्ड अटैक आना
और बेटी को पुकारना बिटिया पानी देना
वो कैसे दर्द से तड़प रहे थे
यही सोच मेरी आंखे भर आती है
पापा आपके ना होने से दिल बहुत उदास है ,
हे ईश्वर ऐसी कौन सी जगह है
जहां लोग चले जाने पर वापस नहीं आते
लाख कोशिश करके भी कहीं नजर नहीं आते
सच कहूं पापा कभी कभी बहुत याद आते है
