पापा के साथ बिताये गए पल
पापा के साथ बिताये गए पल
मुझे आज भी याद है,
मेरा पापा के साथ मैगी बनाना
मैगी कम और झगड़े बनाना ज्यादा
पापा के साथ बिताया वो पल
कितना खुशनुमा था।
साइकिल सिखाते समय
पापा केरियर को पकड़ कर धक्का देते,
जब मैं सीख गई तो पापा मुझे
वैसे ही धक्का देते
ताकी मैं कहीं गिर ना जाऊँ,
पापा को कॉपी वर्क सुनाना,
सुनाते समय कुछ भूल जाते तो पापा का बताना,
गणित में पापा कुछ सवाल देते
अगर थोड़ा भूल जाती तो
पापा का वो प्यारा सा चपत मारना।
वो पल मेरे जिंदगी में बहुत खास है।