STORYMIRROR

Mamta Arora

Abstract

4  

Mamta Arora

Abstract

नववर्ष

नववर्ष

1 min
266

 एक और साल का अंत है,

 एक नए साल का आरंभ।

भूल जाएंगे फिर से अपनी तकलीफें और गम।

यह साल भरा था दुखों से कष्टों से और संघर्षों से।


आशा है नया साल भरा होगा उमंग, तरंग और खुशियों से।

हर एक सपना सब का पूरा हो,

शांति,सेहत और प्यार से भरा हो।  

दुनिया को अमन और चैन की मधुरता समझ आए। 

सब का गुस्सा शांत चित्त हो,

और गति दौड़ हौड़ की कम जाए।


हर एक को आवाज खुशियों की सुनाई दे।

जो घाव दिए हैं वक्त ने,वह वक्त घावों को भर जाए। 

आशा है यह नया साल सबके लिए नई ऊर्जा से भरा हो।

अपनापन और हाथ बडे मदद के लिए ,जब कोई तूफान में घिरा हो।


सुने ज्यादा, धीमें कर कदम कहे अब साथ है हम।

रुक जाए एक पल, गहरी सांस लिए देखिए कितना सुंदर है जहान।

सराहें अपने परिवार को, चाहें उन्हें, दे पूरा मान।

उत्साह से भरा हो जीवन का यह सफर।

रोमांच और हिम्मत से भरा हो आने वाला कल।


एक ही बस एक जीवन है मिला। सीख ले तू अब जीने की कला।

नया साल एक नया आरंभ।

दिल से कर इसका आगमन।

नया साल तो हर साल आएगा तेरा यह वजूद रहे ना रहे।

नए साल को हर जीवन के लिए अपने नाम से अंकित कर दे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract