STORYMIRROR

anjani srivastav

Abstract

1.0  

anjani srivastav

Abstract

नुकसान

नुकसान

1 min
13.7K


इस दुनिया को अजीबोगरीब

कहनेवाले लोग स्वयं उससे भी ज्यादा

अजीबोगरीब साबित हुए हैं 

जिन्होंने अपने शत्रुओं पर पत्थर

फेंकने का ऑफबीट रिकार्ड बनाया है

उन्होंने ही हर साल उनके जन्म दिन पर

फूलों का पहला गुलदस्ता भिजवाया है

जिसको ठंडक पहुंचाने के लिए

आपने हमेशा अपना एसी ऑन रखा था

उसने पहले आप पर तेज़ाब फिकवाया और

बाद में गहरी सहानुभूति जतायी है

जो लोग वाकई अच्छे होते हैं

वो अच्छे होने का रत्ती भर भी नाटक

नहीं कर पाते

इसके उलट बदकारों की किरदार अदायगी

उन्हें शोहरत का शोरबा चखा जाती है

हर शख्स का असली चेहरा एक दिन

उजागर जरूर होता है

पर पता नहीं, वो क्या खोता, क्या पाता है

मगर दूसरों को तो शर्तिया नुकसान पहुंचाता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract