नन्ही चिड़िया
नन्ही चिड़िया
सीख दे जाती है ,हमें बहुत कुछ
ये प्रकृति हमारी जननी है ,
देखो उस चिड़िया को तुम
एक एक तिनका जोड़ जोड़ कर
जो अपना आशियाना बनाती है ,
फिर कोई तूफ़ान आकर उसके
आशियाने को तबाह कर जाती है ,
पर वो नन्ही चिड़िया कभी
इस बात से सूइसाइड नहीं करती है ,
बल्कि अगली सुबह फिर से
अपने काम पर लग जाती है,
अपने मेहनत के बुते पर फिरसे
अपना अशियाना खड़ा कर लेती है,
कभी कभी इस जिंदगी में
हम परेशानियों में घिर जाते हैं,
उन परेशानियों से बिखर जाते है
शिकार डिप्प्रेशन के हम हो जाते हैं,
हम सीखें कुछ इस चिड़िया से
जो एक अच्छा उदहारण बन जाती हैं
किस तरह ये नन्ही चिड़िया
एक अच्छा सबक सीखा जाती है।
